ધોરણ-8 [હિન્દી] 1. तेरी है जमीं [std 8 hindi chapter 1. teri hai jamin] એકમના અભ્યાસ માટેનું બધુ સાહિત્ય અહીં એકત્ર કરવામાં આવેલું છે. જેમ કે સારાંશ, એકમની સમજૂતી, સ્વાધ્યાયના પ્રશ્નો-જવાબો, સ્વ-અધ્યયનપોથીના ઉકેલો, વિદ્યાર્થીઓ માટે પ્રશ્ન પેપર. દરેક એકમના Videos, Quiz તેમજ Notes તમને eclassguru.blogspot.com પર મળી જશે. [dhoran 8 hindi path 1. teri hai jamin] એકમને લગતા તમારા પ્રશ્નો અમને નીચે comment માં જણાવજો. અમે જવાબ આપવા પ્રયત્ન કરીશું.
std 8 hindi chapter 1. teri hai jamin abhyas
1. यह प्रार्थना छात्रों को टेपरिकार्डर या मोबाईल के जरिए सुनाइए और इसका समूहगान करवाइए ।
2. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए :
(1) आपके मत से सृष्टि में सर्वोपरि कौन है ? क्यों ?
जवाब - 1 : मेरे मत से सृष्टि में सर्वोपरि परमेश्वर है । क्योंकि वही सर्जनकर्ता है और वही विनाशक है । हमारा जीवन उन्हीं की देन है ।
(2) आप भगवान से क्या प्रार्थना करते हैं ?
(3) आप ईश्वर से प्रार्थना किस समय करते हैं ? क्यों ?
(4) भिन्न-भिन्न धर्म के लोग प्रार्थना करने के लिए कहाँ-कहाँ जाते हैं ?
3. निम्नलिखित शब्दों को शब्दकोश-क्रम के अनुसार लिखिए :
हृदय, मनुष्य, सुख, शांति, मित्र डॉक्टर, दृष्टि, योद्धा, श्रृंखला, नाविक, और, धन, क्षमता, उज्ज्वल, मंदिर, दूध, स्वर, धूरा
जवाब - 3 उज्ज्वल, और, क्षमता, डॉक्टर, दूध, दृष्टि, धन, धारा, नाविक, मंदिर, मनुष्य, मित्र, योद्धा, शांति, श्रृंखला, सुख, स्वर, हृदय
4. इस चित्र की मदद से एक कविता की रचना कीजिए :
(2) 'तू अपनी नज़र हम पर रखना' ऐसा कवि क्यों कहते हैं ?
(3) कवि किसे सबसे ताकतवाला मानते हैं ? क्यों ?
(4) कवि खुद से क्या कहना चाहते हैं ?
2. दिए गए भाव के आधार पर काव्य पंक्तियाँ लिखिए :
(1) हे ईश्वर ! तेरी कृपा से मुझे शरीर और प्राण मिले हैं । चाहे जो भी हो, तुम अपनी कृपा दृष्टि हम पर सदा रखना ।
(2) हे प्रभु ! ये सारा संसार तेरा है, तू बड़ा दयालु है । तू हम पर अपनी दया दृष्टि रखना ।
3. अपूर्ण काव्य पूर्ण कीजिए :
मेरी प्यारी-प्यारी गाय
घर की राज दुलारी गाय
4. यह गीत हिन्दी फिल्म 'द बर्निंग ट्रेन' से लिया गया है । तुमने इस प्रकार की और भी प्रार्थनाएँ सुनी होंगी । ऐसी ही कोई और प्रार्थना लिखो जो कि किसी फिल्म में हो ।
5. इस प्रार्थना को अपनी मातृभाषा में लिखिए ।
std 8 hindi chapter 1. teri hai jamin yogyata vistar
● छात्र के लिए :
भिन्न-भिन प्रार्थनाओं का संकलन कीजिए ।
- સારાંશ
- એકમની સમજૂતી
- અભ્યાસ
- સ્વાધ્યાય
- સ્વ-અધ્યયનપોથી
- પ્રશ્ન પેપર
std 8 hindi chapter 1. teri hai jamin saransh, std 8 hindi ekam 1. teri hai jamin ni samjuti, std 8 hindi ch 1. teri hai jamin swadhyay na javabo (solutions), std 8 hindi path 1. teri hai jamin swadhyay pothi na javabo (solutions), std 8 hindi unit 1. teri hai jamin ni ekam kasoti. aa badhu sahitya ahin ekatrit karvama aavelu chhe.
std 8 hindi chapter 1. teri hai jamin abhyas
✦ अभ्यास ✦
1. यह प्रार्थना छात्रों को टेपरिकार्डर या मोबाईल के जरिए सुनाइए और इसका समूहगान करवाइए ।2. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए :
(1) आपके मत से सृष्टि में सर्वोपरि कौन है ? क्यों ?
जवाब - 1 : मेरे मत से सृष्टि में सर्वोपरि परमेश्वर है । क्योंकि वही सर्जनकर्ता है और वही विनाशक है । हमारा जीवन उन्हीं की देन है ।
(2) आप भगवान से क्या प्रार्थना करते हैं ?
जवाब - 2 : हम प्रार्थना करते है की, वे हमारे जीवन मे सुख-शांति प्रदान करे । हमे हर मुश्किलों से बाहर निकाले । हमे ज्ञान की दिशा मे आगे बढ़ाए ।
जवाब - 3 : हम ईश्वर से प्रार्थना सुबह के समय करते है । क्योंकि स्कूल में, सभी छात्रों को अध्ययन से पहले प्रार्थना सभा में भाग लेना होता है ।
जवाब - 4 : हिन्दू धर्म के लोग मंदिर में, मुस्लिम धर्म के लोग मस्जिद में, ईसाई धर्म के लोग चर्च में, शिख धर्म के लोग गुरु द्वारे में वैसे ही अलग-अलग धर्म के लोग अपने पूजा स्थानों पर प्रार्थना करने के लिए जाते है ।
हृदय, मनुष्य, सुख, शांति, मित्र डॉक्टर, दृष्टि, योद्धा, श्रृंखला, नाविक, और, धन, क्षमता, उज्ज्वल, मंदिर, दूध, स्वर, धूरा
जवाब - 3 उज्ज्वल, और, क्षमता, डॉक्टर, दूध, दृष्टि, धन, धारा, नाविक, मंदिर, मनुष्य, मित्र, योद्धा, शांति, श्रृंखला, सुख, स्वर, हृदय
4. इस चित्र की मदद से एक कविता की रचना कीजिए :
जवाब - 4 : सूरज दादा क्यों ऐंठे हो। मुंह फुला कर क्यों बैठे हो ॥
आग के गोले ख़ाते हो। फिर गर्मी बरसातें हो॥
बच्चे भी घबराते है। बाहर खेल न पाते हैं ॥
कुलर तुम्हें दिला दे क्या। ठंडा जूस पिला दे क्या ॥
इतना क्यों इतराते हो। तपते और तपाते हों ॥
बर्फ के गोले ख़ाओ तुम। अब ठंडे हो जाओ तुम ॥
5. वचन बदलकर वाक्य फिर से लिखिए :
(1) मैंने कविता लिखी ।
(1) मैंने कविता लिखी ।
जवाब - 1 : हमने कविताएं लिखी ।
(2) यह मेरी किताब है ।
जवाब - 2 : ये हमारी किताबें है ।
(3) इसे लड्डू दे दो ।
जवाब - 3 : इन्हें लड्डू दे दो ।
std 8 hindi chapter 1. teri hai jamin swadhyay
1. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए :
(1) कवि ईश्वर से क्या चाहते हैं ?
(3) इसे लड्डू दे दो ।
जवाब - 3 : इन्हें लड्डू दे दो ।
std 8 hindi chapter 1. teri hai jamin swadhyay
✦ स्वाध्याय ✦
1. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए :(1) कवि ईश्वर से क्या चाहते हैं ?
जवाब - 1 : कवि ईश्वर से चाहते है की ईश्वर उसे आशीर्वाद दे और संकट के समय में उसे सुरक्षित रखे । ईश्वर उन्हें क्षमा करें जिन्होंने बुरे कर्म किए हैं ।
जवाब - 2 : जन्म और मृत्यु सब ईश्वर के हाथ में है । इंसान के बुरे वक्त में ईश्वर ही उसका सहारा होता है । उनकी कृपा हम सब पर सदैव बनी रहे, इसी लिए कवि कहते है की 'तू अपनी नज़र हम पर रखना' ।
जवाब - 3 : कवि ईश्वर को सबसे ताकतवाला मानते हैं । क्योंकि ईश्वर ने ही सारे जहां की रचना की है । वे ही हमारा पालन पोषण करते है । मान्यता है की उसकी मर्जी के बिना, पत्ता भी हिल नहीं सकता ।
जवाब - 4 : कवि खुदा से कहना चाहते हैं कि सबसे सर्वशक्तिमान आप है और सबसे ज्यादा ताकतवर भी आप है । हे ईश्वर हम सब आपके सामने हाथ जोड़कर खड़े हैं । ताकि आप अपनी कृपा दृष्टि हम पर कायम रखें, और हम पर आने वाली हर आफत को आप टाल दे ।
(1) हे ईश्वर ! तेरी कृपा से मुझे शरीर और प्राण मिले हैं । चाहे जो भी हो, तुम अपनी कृपा दृष्टि हम पर सदा रखना ।
जवाब - 1 : तेरी रहमत से हम सबने, ये जिस्म-ओ-जाँ पाए हैं। तू अपनी नजर हम पर रखना किस हाल में हैं, ये खबर रखना,...
जवाब - 2 : तेरी है जमीं, तेरा आसमान, तू बड़ा मेहरबाँ, तू बख्शीश कर।
मेरी प्यारी-प्यारी गाय
घर की राज दुलारी गाय
कोई भी देखे खुश हो जाए,
देशी न्यारी मेरी गाय।
जवाब - 4 : यह गीत हिन्दी फिल्म ‘दो आंखें बारह हाथ’ से लिया गया है।
ऐ मालिक तेरे बन्दे हम…
ऐ मालिक तेरे बन्दे हम, ऐसे हों हमारे करम ।
नेकी पर चलें और बदी से टलें, ताकि हंसते हुए निकले दम ॥
ऐ मालिक तेरे बन्दे हम…
बड़ा कमज़ोर है आदमी, अभी लाखों हैं इसमें कमी ।
पर तू जो खड़ा, है दयालू बड़ा, तेरी किरपा से धरती थमी ॥
दिया तूने हमे जब जनम, तू ही झेलेगा हम सबके ग़म ।
नेकी पर चलें और बदी से टलें, ताकि हंसते हुए निकले दम …॥
ऐ मालिक तेरे बन्दे हम…
जब जुल्मों का हो सामना, तब तू ही हमें थामना ।
वो बुराई करे, हम भलाई भरें, नहीं बदले की हो कामना ॥
बढ़ उठे प्यार का हर कदम, और मिटे बैर का ये भरम ।
नेकी पर चलें और बदी से टलें, ताकि हंसते हुए निकले दम … ॥
ऐ मालिक तेरे बन्दे हम…
जवाब - 5 : હે પ્રભુ, અમે તમારા સેવક છીએ.
હે ભગવાન, અમે તમારા સેવકો, અમારા કાર્યો આવા થવા દો.
સચ્ચાઈ પર ચાલો અને દુષ્ટતાને ટાળો, જેથી હસતાં હસતાં મરી શકીએ.
હે પ્રભુ, અમે તમારા સેવક છીએ.
માણસ બહુ નબળો છે, તેનામાં લાખો અભાવ છે.
પણ તમે જે ઊભા છો, તમે બહુ દયાળુ છો, તમારી કૃપાથી પૃથ્વી થંભી ગઈ છે.
જ્યારે તમે અમને જન્મ આપ્યો ત્યારે તમે અમારા બધા દુ:ખ સહન કરશો.
સચ્ચાઈ પર ચાલો અને દુષ્ટતાને ટાળો, જેથી તમે હસતા હસતા મરી શકો...॥
હે પ્રભુ, અમે તમારા સેવક છીએ.
જ્યારે અમને જુલમનો સામનો કરવો પડે છે, ત્યારે તમે જ અમને પકડી રાખો છો. તે દુષ્ટ કરે છે,અમે ભલાઈ કરીએ છીએ, બદલો લેવાની કોઈ ઇચ્છા નથી.
પ્રેમનું દરેક પગલું વધ્યું, અને દુશ્મનાવટનો આ ભ્રમ દૂર થયો.
સચ્ચાઈ પર ચાલો અને દુષ્ટતાને ટાળો, જેથી હસતાં હસતાં મરી શકીએ.
હે પ્રભુ, અમે તમારા સેવક છીએ.
std 8 hindi chapter 1. teri hai jamin yogyata vistar
✦ योग्यता-विस्तार ✦
● छात्र के लिए :भिन्न-भिन प्रार्थनाओं का संकलन कीजिए ।
इतनी शक्ति हमें देगा दाता...
इतनी शक्ति हमें देगा दाता मन का विश्वास, कमजोर हो ना ।
हम चलें नेक रस्ते पे, हमसे भूलकर भी कोई भूल हो ना ॥
दूर अज्ञान के हों अँधेरे, तू हमें ज्ञान की रौशनी दे।
हर बुराई से बचते रहें हम, चोट जितनी बड़ी जिन्दगी दे ॥
बैर हो न किसी का किसी से, भावना मन में बदले की हो ना ।
हम चले नेक रस्ते पे, हमसे भूलकर भी कोई भूल हो ना ॥
हम न सोचें हमें क्या मिला है, हम ये सोचें किया क्या है अर्पण ।
फूल खुशियों के बाँटे सभी में, सबका जीवन भी बन जाये मधुबन ॥
अपनी करुणा का जल तू बहा दे, करदे पावन हर एक मन का कोना ।
हम चले नेक रस्ते पे, हमसे भूलकर भी कोई भूल हो ना ॥
हम को मन की शक्ति देना…
हम को मन की शक्ति देना, मन विजय करें ,
दूसरों की जय से पहले, खुद को जय करें ॥ (2)
भेदभाव अपने दिल से साफ कर सकें ,
दोस्तों से भूल हो तो माफ कर सकें ॥
झूठ से बचे रहें, सच का दम भरें ,
दूसरों की जय से पहले खुद को जय करें ॥
हम को मन की शक्ति देना, मन विजय करें ,
दूसरों की जय से पहले, खुद को जय करें ॥
हम को मन की शक्ति देना…
मुश्किलें पड़ें तो हम पे इतना कर्म कर ,
साथ दें तो धर्म का, चले तो धर्म पर ॥
खुद पे हौसला रहे बदी से ना डरे ,
दूसरों की जय से पहले खुद को जय करें ॥
हम को मन की शक्ति देना, मन विजय करें ,
दूसरों की जय से पहले, खुद को जय करें ॥
हम को मन की शक्ति देना…
إرسال تعليق